Realme Narzo 70 Pro 5g Specifications की बात करे तो आपको इसमें 50MP OIS वाला बढ़िया कैमरा मिलता है.जो की इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाइलाइटिंग फीचर्स है.साथ ही में इसमें आपको Mediatek Dimensity 7050 (6 Nm) पॉवरफुल प्रोसेसर, In-Display Optical Fingerprint Sensor जो यूज़र्स को बहोत पसंद आता है.5000 mAh वाली तगड़ी Long Lasting Battery ,67w Fast Charging जो मोबाइल को 19 मिनिट में 50% तक चार्ज कर देती है.120hz Refresh Rate वाला Amoled डिस्प्ले जो HDR10+ को सपोर्ट करता है ऐसे बहोत सारे फीचर्स है जो नीचे टेबल में दिए गए है.
Realme Narzo 70 Pro 5g Specifications
Realme Narzo 70 Pro 5g Camera
Realme Narzo 70 Pro 5g Specifications की बात करें तो रियलमी ने सबसे ज्यादा कॅमेरा पर फोकस किया है.इसमे आपको 50MP OIS मेन कॅमेरा, 8MP Ultrawide, 2MP Macro कॅमेरा और 16MP Front कॅमेरा मिलता है.जो बहुत अच्छी फोटो निकाल के देता है.आपको इसमे ड्युअल व्ह्यू मोड दिया है जिससे आप रियर फोटो और सेल्फी दोनो एक साथ ले सकते है.
Realme Narzo 70 Pro 5g Display
अमोलेड डिस्प्ले के साथ अगर स्क्रीन रिफ्रेश अच्छा हो तो लोगो को बहुत पसंद आता है.यही बात को ध्यान मे रखकर रियलमी ने इसमे Full Hd 120Htz अमोलेड डिस्प्ले दिया हुआ है.साथी मे 2000 नीट तक की पिक ब्राईडनेस और Video HDR10+तक सपोर्ट करता है.
Realme Narzo 70 Pro 5g Battery
इस मोबाईल मे आपको 5000 mAh की बडी बॅटरी और उसके साथ मे उसे चार्ज करने के लिए 67W का सुपर वूक चार्जर मिलता है जो की मोबाईल को 19 मिनिट मे 50% तक चार्ज कर देता है. Amoled डिस्प्ले होने के कारण इसका बॅटरी कंजबशन भी कम होता है जिससे युजर्स को लंबे समय तक मोबाईल इस्तेमाल करने को मिलता है.
Realme Narzo 70 Pro 5g Processor
Realme Narzo Series के फोन ज्यादा तर प्रोसेसर के लिए पहचाने जाते है क्योंकि नार्झो सीरिज कम बजेट मे अच्छा प्रोसेसर देती है. इसमें Mediatek Dimensity 7050 (6 nm) का प्रोसेसर मिलता है जो की 20 हजार रुपये की रेंज में बढ़िया है.जितना नैनोमीटर कम होगा उतना प्रोसेसर एफ्फिसिएंट होगा जिससे मोबाइल लैग जैसी प्रोब्लेम आपको देखनेको नहीं मिलेगी और बैटरी कंसम्पशन भी कम होगा. ओवरआल स्मार्टफोन का परफॉरमेंस ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स को पसंद आयेगा.
Realme Narzo 70 Pro 5g Antutu Score
Realme Narzo 70 Pro 5g Antutu Score की बात करे तो आपको लगभग 604350 (6 लाख) तक मिल जाता है.
Realme Narzo 70 Pro 5g Price
8GB RAM 128GB Storage-19,999 Rs.
8GB RAM 256GB Storage-21,999 Rs.
1,000 Off for Early Bird Sale
2,000 Bank Discount Realme Narzo 70 Pro 5g Specifications को देखकर यकिन नहीं होता की स्मार्टफोन कंपनीया इतने कम किमत मे बढिया कॅमेरा वाला फोन दे सकती है.स्मार्टफोन मार्केट दिनबदिन बडा होता जा रहा है. Read More