Itel S24 Launched,Specification & Price in India:इस स्मार्टफोन में मिलते है कम बजट में बढ़िया फीचर्स

Itel S24 3 Colours
Itel S24 3 Colours

Itel ने लांच किये इस बजट स्मार्टफोन में आपको काफी सारे अच्छे फीचर्स ऑफर किये है जैसे इसमें फोटो निकालने के लिए 108 MP Rear Camera with Samsung Isocell Hm6 Sensor दिया गया है.और फीचर्स की बात करे तो कैमरे में 3X Zoom और EIS का Support मिलता है.सेल्फी निकालने के लिए 8MP Front Facing Camera मिलता है.वीडियो अच्छे तरीकेसे रिकॉर्ड होने के लिए इसमें Super Steady Video Stabilization सपोर्ट दिया है.

स्क्रीन में 90Hz Refresh Rate का सपोर्ट दिया गया है.वीडियो देखने के लिए 6.6” Punch-Hole HD+ Display मिलता है.बड़े डिस्प्ले में वीडियो देखनेका कुछ अलग ही मजा है.साथ में स्मार्टफोन को स्मूथली चलाने के लिए Helio G91 Ultra Power Processor का सपोर्ट दिया गया है. और फ़ोन को ज्यादा समय तक चलाने के लिए Massive 5000mAh Battery दी गयी है. और हाँ इसमें 18W Type-C Quick charging का सपोर्ट भी मिलता है.

Itel S24 Specification

Specification Details
Model Itel S24
Form factor Sleek Touchscreen Design
Thickness 8.3 mm
Weight (g) Lightweight – 192g
Battery capacity (mAh) Massive 5000mAh
Charging 18W Type-C Quick Charge
Processor Helio G91 Ultra Power Processor
Memory – 256GB ROM+8GB RAM
– 128GB ROM+8GB RAM
– 128GB ROM+4GB RAM
Display 90Hz 6.6” Punch-hole HD+ Display
Screen size (inches) Immersive 6.60
Resolution Standard Crisp HD+
Touchscreen Responsive Touch Experience
Front camera Clear 8MP
No. of Front Cameras Single Front Camera
Rear camera Stunning 108MP
No. of Rear Cameras Dual Rear Cameras
Photography Functions 108MP Mode, Super Night Mode, Portrait Master,
Movie Master, Video Beauty, Dual-view Video,
Video Boost, Super Steady Video Stabilization,
Slow Motion, Video Bokeh, etc.
Operating system Latest Itel OS 13
Connectivity 4G,Wi-Fi, GPS, Bluetooth, USB Type-C
Fingerprint sensor Secure Unlocking
Release date 29th March 2024

 

Itel S24 Camera
Itel S24 Camera
Itel S24 Camera

इस में आपको Stunning 108MP Rear Camera मिलता है और 8MP Front Facing Camera मिलता है.साथ में कई सारे फीचर्स जैसे Super Night Mode,Portrait Master,Movie Master जैसे कैमरा मोड़ मिल जाते है.Super Steady Video Stabilization का सपोर्ट इसमें मिल जाता है.जिससे आपको स्टेबल वीडियो निकालने में आसानी होती है।

Itel S24 Display
Itel S24 Display

Itel S24 Display

ज्यादातर स्मार्टफोन इस प्राइस में HD+डिस्प्ले देते है।लेकिन इसके साथ में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का बड़ा रेस्पॉन्सिव एक्सपीरियंस डिस्प्ले मिलता है.इसमें अगर फुल एचडी डिस्प्ले मिलता तो सोनेपे सुहागा वाली बात हो जाती.मगर प्राइस एंड फीचर्स को कंसीडर करे तो चल जायेगा.

Itel S24 Battery
Itel S24 Battery

Itel S24 Battery

आपको स्मार्टफोन में मैसिव 5000 mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है.जीतनी बड़ी बैटरी उतना ज्यादा मजा.साथ ही बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.जिस बजट में Itel S24 स्मार्टफोन आता है.इस बजट में 18W फ़ास्ट चार्जिंग चल जाएगी.

Itel S24 Processor
Itel S24 Processor

Itel S24 Processor

मोबाइल का प्रोसेसर यानी मोबाइल का दिल.आपके शरीर में अगर खराब दिल बैठाया जाये।तो आपका पूरा शरीर अच्छे से काम कर नहीं पायेगा वैसेही मोबाइल के प्रोसेसर की बात होती है.जितना प्रोसेससर अच्छा होगा उतना ही स्मार्टफोन अच्छे से काम कर पायेगा.ना कोई लैग देखनेको मिलेगा और आपका यूज़र्स एक्सपीरियंस बढ़ेगा.इसमें आपको Helio G91 Ultra Power Processor मिलता है जो एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है.

Connectivity:

Itel S24 में कम बजट में अच्छे फिचर्स मिल जाते है लेकिन इसमें सिर्फ एक कमी पर ज्यादा ध्यान जा सकता है.वो है इसका 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट.आज कल सभी कम्पनिया अपने 5G फ़ोन्स को लॉच करने में आगे है.मेरे खयाल से उन्होंने 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट देना चाहिए था.स्मार्टफोन्स कंपनी Itel के लिए एक प्लस पॉइंट साबित हो सकता था.

Itel S24 Price in India

कंपनी के ऑफिसियल वेबसाईट पर आपको फ़ोन की पूरी जानकारी मिल जाती है.लेकिन अभीतक फ़ोन्स की कीमत कितनी होगी ये कंपनीने बताया नहीं है मीडिया के हवाले से पता चला है की जल्द ही फ़ोन की कीमत अपडेट हो जाएगी.वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन होने के कारण ये लगभग 8K तक मिल जायेगा ऐसा अनुमान है.

निष्कर्ष: बात करे तो किन यूज़र्स को ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए.तो जिनको अच्छा कैमरा बड़ी बैटरी और बड़ा डिस्प्ले वाला फ़ोन चाहिये वो लोग इस कम बजट में वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन की तरफ जा सकते है.मार्किट में गिने चुने स्मार्टफोन ब्रांड्स है जो वैल्यू फॉर मनी मोबाइल मार्किट में लांच करते रहते है.

Read More

Realme Narzo 70 Pro 5G

Leave a comment