Xiaomi Civi 4 Pro दुनिया का सबसे पहला Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है जो 21 मार्च 2024 को चाइना में लांच हुआ.इस स्मार्टफोन में इतने कमाल के फीचर्स दिए है जैसे Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 (4 Nm) Prosessor, Amoled Display 120 Hz Touch Sampling Rates, HDR10+, Corning Gorilla Glass Victus 2, 3000 Nits Peak Brightness, Triple Camera Setup-50 Mp (Wide), 50 Mp (Telephoto), 12 Mp (Ultrawide),Dual: 32 Mp (Wide), 32 Mp (Ultrawide),Under Display Fingerprint, 67w Wired Fast Charging.ऐसे बहोत कमाल के फिचर्स दिये है जो निचे टेबल मे हैं.
Xiaomi Civi 4 Pro Specification
Xiaomi Civi 4 Pro Camera
ज्यादातर यूज़र्स कैमरा के लिए स्मार्टफोन खरीदते है.सोशल मीडिया पर अच्छा फोटो,वीडियो पोस्ट करना आजकल की यंग जनरेशन का एक शौक हो गया है.ऐसे यूज़र्स को ये स्मार्टफोन बेहद पसंद आने वाला है क्यों की इसमें आपको 50 Mp (Wide), 50 Mp (Telephoto) और12 Mp (Ultrawide) कैमरेका सेटअप मिल जाता है जो कमाल की फोटो निकाल के देता है.कमाल के फ़ोन में आप कमाल की सेल्फी भी निकाल सकते है इसमें Dual: 32 Mp (Wide), 32 Mp (Ultrawide) सेल्फी कैमरा मिलता है.इतना बढ़िया कॉम्बिनेशन शायद ही कोई दे सकता है.
Xiaomi Civi 4 Pro Display
Xiaomi Civi 4 Pro में आपको Super Amoled 120 Hz का Ultra Smooth Display दिया गया है. जो 3000 Nits Peak Brightness तक जा सकता है.साथ ही में Corning Gorilla Glass Victus 2 का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है. हाँ और इसमें वीडियो में HDR10+का सपोर्ट मिलता है जिससे यूट्यूब पर आप हाई कंटेंट का मजा ले सकते हो.
Xiaomi Civi 4 Pro Battery
आजकल फ़ास्ट चार्जिंग का जमाना चालू है.स्मार्टफोन कंपनीया मार्केट में बने रहने के लिए एक से बढ़कर एक फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट स्मार्टफोन में दे रही है. Xiaomi Civi 4 Pro.में आपको 67w का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो की स्मार्टफोन को महज 40 मिनटों में 100% तक चार्ज कर देती है. 4700 mAh की इसमें बैटरी दी गयी है जो एक दो दिन चल जाएँगी.मोबाइल का बैटरी बैकअप आपके इस्तेमाल पर निर्भर करता है.
Xiaomi Civi 4 Pro Processor
Xiaomi Civi 4 Pro के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 जैसा तगड़ा प्रोसेसर मिल जाता है.ये प्रोसेसर 4 नैनोमीटर पर बनाया गया है.जितना नैनोमीटर कम होगा उतना प्रोसेसर फ़ास्ट काम करता है ज्यादा हीट भी नहीं होता,लैग नहीं होता.
Xiaomi Civi 4 Pro Antutu Score
इस स्मार्टफोन का अन्तुतु स्कोर हद से ज्यादा जबरदस्त है.Xiaomi Civi 4 Pro Antutu Score 1481122 (15 लाख) के करीब करीब है.स्कोर देखकर आप अंदाजा लगाही सके होंगे की ये स्मार्टफोन कितना पॉवरफुल है.
Xiaomi Civi 4 Pro Launch Date in India
21 मार्च 2024 को चाइना में लांच हुए इस स्मार्टफोन को इंडिया में लांच होने के लिए थोड़ा समय लग सकता है जैसे ही इंडिया में लॉच की कोई खबर आती है हम आपको अपडेट करां देंगे.
Xiaomi Civi 4 Pro Price in India
अगर ये स्मार्टफोन इंडिया में लांच हुआ तो लगभग इतनी कीमत तक मिल सकता है.
12GB RAM + 512GB Storage Variant Is Priced at Cny 3,299 (Roughly Rs. 38,100)
16GB RAM + 512GB Storage Variant Comes at a Slightly Higher Price of Cny 3,599 (Roughly Rs. 41,500)
Nice phone